हल्की बारिश होते ही सीएम सीटी में जलजमाव की समस्या, लोगों की बढ़ी परेशानियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 05:26 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मानसून की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। खासतौर पर नालियों पर अतिक्रमण की वजह से जल निकासी बाधित होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है।

वहीं बारिश के दौरान संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाने से ग्रामीण परेशान हैं। मामला बेलीपार अंतर्गत कसिहार चौराहे का है। जहां टूटी-फूटी नालियां और अतिक्रमण के कारण मेन चौराहे पर हमेशा जलभराव हो जाता है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का शिकार कसिहार चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ती है।

हैरानी की बात यह है प्रमुख चौराहे में शुमार यहां शहीद संतोष पांडे की मूर्ति स्थापित है। इसके बावजूद भी सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण हमेशा नाली चोक रहता है। वहीं जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधा है। साथ ही स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रमुख चौराहा होने के बावजूद कसिहार में सफाई कर्मचारियों की उदासीनता भी जलभराव की समस्या के लिए दोषी है।
 

Tamanna Bhardwaj