फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रकिया शुरू, जल्द ही नये नाम की होगी घोषणा

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 01:07 PM (IST)

अयोध्या: राम की नगरी अध्योधा में आज विशेष ट्रेन से उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की। उन्होंने फैजाबाद में बन रहे रेलवे स्टेशन के कार्यो का निरीक्षण भी किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यटन की लिहाज से जितना महत्वपूर्ण अयोध्या है, उतना ही भव्य रेलवे स्टेशन का निमार्ण किया जाएगा। उन्होंने ने कहा इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन की मांग की गई है। सरकार ने विस्तार के लिए और जमीन देनी की बात स्वीकार कर ली है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के फेज वन का कार्य चल रहा है। यह कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद फेस टू का कार्य के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिर फेस टू का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा फैज़ाबाद रेलवे का नाम बदलने की प्रकिया चल रही है। जल्द ही इसके अधिकारी ऐलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या से वाराणसी रूट के दोहरी करण का काम चल रहा है। अकबरपुर से वाराणसी तक 2023 में दोहरी करण का काम पूर्ण हो जाएगा। 

Content Writer

Ramkesh