एटा में वकील की पिटाई के विरोध में बलरामपुर में बार एसोसिएशन ने निकाला जुलूस

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 03:18 PM (IST)

बलरामपुर: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर बलरामपुर के उतरौला बार एसोसिएशन ने एटा में वकील की पिटाई कर परिवार को जेल में बंद करने के विरोध मे शनिवार को जुलूस निकाल कर सड़क जाम किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे।

बार एसोसिएशन उतरौला के महामंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एटा मे अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के घर का जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर पुलिस ने उन्हें बेरहमी से मारा पीटा। इसके अलावा अधिवक्ता और उनके परिवार को जेल मे बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश बार काउंसिल के आवाह्न पर एटा जिले की इस घटना के विरोध मे आज तहसील परिसर से जुलूस निकाल कर पीलीभीत बस्ती मार्ग जाम किया।

प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी अरूण कुमार गौड़ को सौंपा। ज्ञापन में पुलिस उत्पीडन पर अंकुश लगाने और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन ऐक्ट कानून लागू करने की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static