आरेडिका में लॉकडाउन के बावजूद 35़ 4 फीसद अधिक रहा उत्पादन: VM श्रीवास्तव

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 06:23 PM (IST)

रायबरेलीः आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक वी.एम. श्रीवास्तव ने शनिवार को  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आरेडिका परिसर में ध्वजारोहण के बाद कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि आरेडिका के लिए वर्ष 2019-20 उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लॉकडाउन के बावजूद वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2019-20 उत्पादन 35़ 4 प्रतिशत अधिक रहा।

उन्होंने कहा कि यह हमसफर कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। कोविड-ं19 की रोकथाम के लिये लॉकडाउन अवधि के दौरान आरेडिका में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए मास्क का वितरण, होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण, घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्री जैसे कि फल, सब्जी, दूध, किराने का सामान आदि घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी। आरेडिका स्थित सरस्वती प्रेक्षागृह प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग, समुचित सेनेटाइजेशन, मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ छोटे समूह में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कोविड -19 के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग के साथ वरिष्ठ अधिकारीगण ही उपस्थित रहे।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static