माफिया और पेशेवर अपराधी समाजवादी पार्टी के बन गए लीगल कार्यकर्ता: योगी

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपाधियां गिनाई। सीएम ने सपा- बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सपा पर तंज कसते हुए कि माफिया और पेशेवर अपराधी सब समाजवादी पार्टी के लीगल कार्यकर्ता बन गए है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत रह गई। माफियाओं को जेल भेजने का काम सरकार ने किया। उन्होंने कहा कुंभ के मेले का आयोजन का अवसर 2007 में बहुजन समाज पार्टी को असर मिला फिर 2013 में कराने का असर मिला। परंतु सभी ने सरकार में मेला में अव्यवस्था देखने को मिला।

 

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में भव्य आयोजन किया। कुम्भ मेले में सरकार ने अच्छी से अच्छी सुविधा लोगों को मुहैया कराई है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा बीजेपी ने जो संकल्प लेकर सत्ता में आई है उसे पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कोरोना काल में योगी सरकार ने 40 लाख लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया है। पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को दंगे के रुप में जाना जाता था। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने जीवन और जीविका को बचाने का काम किया है। कोरोना काल में सरकार ने महीने में 2 बार राशन देने का काम किया है। उन्होंने कहा 2000 हजार करोड़ अवैध संपत्तियों को जब्त की गई है। 

Content Writer

Ramkesh