36062 अराज​पत्रित अधिका​रियों को दिया गया प्रमोशन, अपने आप में एक रिकॉर्ड​: DGP

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:42 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमने राज्य का अभी तक का सबसे बड़े पुलिस प्रमोशन का ऐलान किया है। इसके तहत 25091 आरक्षी प्रमोट होकर मुख्य आरक्षी बन जा रहे हैं। इसके अलावा इस साल हमने अभी तक कुल विभिन्न रैंक में 36062 अराज​पत्रित अधिका​रियों को प्रमोशन दिया है।  ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2016 में 15 हजार को प्रमोशन मिला था, 2017 में 9000 को प्रमोशन मिला था। उन्होंने कहा कि ये प्रमोशन यूपी पुलिस जैसे अनुशासित और संगठित बल के लिए बेहद जरूरी है। इस प्रमोशन से सिपाहियों का मनोबल ऊंचा होगा। हमने उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन दिया है। इसका सभी लोगों ने काफी स्वागत किया है।

वहीं विवेक तिवारी हत्याकांड पर बोलते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ये सही है कि इस घटना से यूपी पुलिस की छवि थोड़ी धूमिल हुई है, लेकिन ये भी सत्य है कि कई वर्षों से हमने प्रशिक्षण पर ध्यान नहीं दिया। अब इस कमी को हमने पहचान लिया है। पिछले 7 से 8 महीनों से हमने ट्रेनिंग पर बहुत ध्यान दिया है। इस ट्रेनिंग में हमने व्यवहार पर काफी ध्यान दिया है। 

Tamanna Bhardwaj