फिरोजाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार थमा, कद्दावर परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 05:37 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान में कई क़द्दावर परिवारों की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिले के नौ ब्लॉकों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया हालांकि प्रत्याशियों की अंदरूनी जोड़ तोड़ की रणनीति जारी है।

बता दें कि पंचायत चुनाव में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्र वधू हर्षिता सिंह, महिला आयोग की सदस्य वरिष्ठ नेता सुमन चतुर्वेदी, सिरसागंज विधायक हरीओम् यादव की पत्नी रामसखी यादव, तथा पुत्र विजय यादव, जसराना के पूर्व विधायक रामवीर यादव की पत्नी मीरादेवी तथा पुत्र अमोल यादव जो निर्वतमान में ज़लिा पंचायत अध्यक्ष भी है। इसके अलावा पूर्व मंत्री अशोक यादव क़ी पत्नी नीलम यादव के अलावा अनेक चर्चित नाम है जिन्होंने जिला पंचायत की कुर्सी तक पहुंचने के लिए पूरी ताक़त लगा दी है।  चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कुल 1082 मतदान केन्द्र बनाये गए है। पूलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा है कि चुनाव निष्पक्ष और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। मतदान केंद्रो पर गड़बड़ी करने वालो के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static