संपत्ति के लालच में रिश्ते शर्मसार! भतीजे ने चाची की हत्या के लिए दी सुपारी, अपराधी मुठभेड़ में पकड़ा गया
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 01:59 PM (IST)
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में वृद्धा की हत्या की सुपारी कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। रविवार तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपित गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए अपराधी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वृद्धा की हत्या के लिए उसके भतीजे ने 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
चाची की संपत्ति पर थी भतीजे की नजर
अजगैन के बत्तूखेड़ा गांव निवासी शांति सिंह के कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने देवर के बेटे लकी को गोद लिया था, लेकिन आपसी विवाद के चलते वह अपनी मां के साथ लौट गया। शांति सिंह के पास काफी संपत्ति थी, जिसे लेकर लकी की नीयत बिगड़ गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लकी ने अपने दोस्त राकेश श्रीवास्तव (निवासी कैथना बेहटा खुर्द, रायबरेली) को चाची की हत्या की सुपारी दी थी।
हत्या में असफल होकर लूटी चेन और झुमकी
शनिवार रात लगभग आठ बजे शांति सिंह अपनी किराना दुकान पर बैठी थीं, तभी हेलमेट लगाकर बाइक से आए हमलावर ने उनका गला दबाने की कोशिश की और बोला — “5 लाख की सुपारी मिली है। शोर मचाने पर वह वृद्धा की चेन और झुमकी छीनकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली।
मुठभेड़ में गिरफ्तार, रेकी करने वाला भी हिरासत में
रविवार सुबह करीब 5 बजे अजगैन-लखनापुर मार्ग पर पुलिस और आरोपी राकेश के बीच मुठभेड़ हुई। पैर में गोली लगने से राकेश घायल हुआ और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रेकी करने वाले एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मुख्य आरोपी लकी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

