बाइक बोट घोटाला: गिरफ्तार आरोपी की डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, अवैध रूप से संपत्ति अर्जित का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 02:33 PM (IST)

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अरबों रुपए के बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर कानून की धारा 14 (एक) के तहत कार्रवाई करते हुए मेरठ जिले में अभियुक्त ललित कुमार द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि कुमार को गौतम बुद्ध नगर में हुए बाइक बोट घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है और उस पर लोगों को ठगने का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि 2018 में बाइक बोट योजना के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई थी, जिसके लिए लोगों से निवेश कराया गया था। यह घोटाला 42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। निवेश करने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static