बौद्ध देश कपिलवस्तु में बनाएंगे मंदिर-होटल, यूपी सरकार को भेजा प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 04:33 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की जन्म स्थली कपिलवस्तु में बौद्ध अनुयाई देशों श्रीलंका, म्यांमार, उत्तर कोरिया और थाईलैंड ने बौद्ध मंदिर और होटल के निर्माण का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है।  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया की इन बौद्ध अनुयाई देशों से प्रस्ताव मिलने के बाद पर्यटन विभाग ने बौद्ध मंदिर और होटल के निर्माण के लिए जमीन की तलाश का काम शुरू कर दिया है।  उन्होंने बताया की विश्व के 200 से अधिक देशों मे रह रहे गौतम बुद्ध के अनुयाई पूजन और भ्रमण के लिए पूरे साल यहां आते रहते हैं जिनके लिए विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं यहां मौजूद नहीं है।  

सूत्रों ने बताया की गौतम बुद्ध से संबंधित स्थलों कुशीनगर, लुंबनी और श्रावस्ती में हिना बौद्ध अनुयाई देशों ने बौद्ध मंदिर और पर्यटक के लिए होटल का निर्माण पहले से ही करा रखा है और इसी तर्ज पर अब सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु में भी बौद्ध मंदिर और होटल के निर्माण की योजना तैयार की गई है। 

Punjab Kesari