बांदा में मस्जिद के जीर्णोद्धार का विरोध, VHP-बजरंग दल ने फेंका सामान, मुंह देखते रही पुलिस

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 01:54 AM (IST)

बांदा: ये VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं जो एक मस्जिद के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.... देखिए कैसे पुलिस की मौजूदगी में VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रोककर सामान को फेंक रहे हैं...दरअसल झारखंड के पलामू में दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश के बांदा में भी तनाव की स्थिति है... जहां एक मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हंगामे से तनाव बढ़ गया है... दरअसल VHP और बजरंग दल ने मस्जिद में हो रहे निर्माण का विरोध किया.... जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि निर्माण कार्य के लिए लगे सामानों और शटरिंग को सड़क पर फेंक दिया...

तस्वीरों में पुलिसकर्मी भी दिखाए दें रहे हैं लेकिन वो भी इस बेलगाम भीड़ के आगे खामोश हैं.... क्योंकि ये बेलगाम भीड़ सबकुछ बस तोड देना चाहती है.... देखिए कैसे पुलिस वाले भी बस वीडियो बना रहे है ताकि बाद में कार्रवाई की जा सके... वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने कहा कि SDM बांदा ने 12 दिसंबर 2022 को मस्जिद के जीर्णोद्धार की परमिशन दी थी... जिसके बाद इन्होंने जीर्णोद्धार तो कराया लेकिन एक खंड, दो खंड निर्माण होता चला जा रहा है, तो हम प्रशासन को बुलाकर ये दिखाना चाहते हैं कि आप देखिए यहां आपके आदेशों की अवहेलना किस तरह से हो रही है... फिलहाल काम को रोक दिया गया है... वहीं पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.... सामान फेंकने और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. मस्जिद पक्ष के लोगों ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है... वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है...

बता दें कि बलखंडी नाका इलाके में आज सुबह अचानक से VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और नारेबाजी करने के साथ- साथ हंगामा करने लगे... जिसके बाद उन लोगों ने मस्जिद के बाहर हंगामा करते हुए निर्माण काम को रोक दिया... और जमकर बवाल काटा... बता दें कि 17 फरवरी को सीएम योगी का बांदा दौरा पहले से तय है.... ऐसे में तमाम सुरक्षाबल जो हैं वो सीएम के आने की तैयारियों में जुटी थी... ऐसे में अचानक से VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यूं मस्जिद में तोड़फोड़ करने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं... वहीं सवाल ये भी की आखिर कौन है ये लोग जो पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद में निर्माण कार्य को रुकवा कर तोड़फोड़ कर रही है... क्या उन्हें कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है... और कौन है जो इन कार्यकर्ताओं को इतनी ताकत दे रही है जो ये मस्जिद तक में घुस जा रहे हैं... क्योंकि ये कोई पहला मामला नहीं हैं जब ऐसे VHP  और बजरंग दल के कार्यकर्ता घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हो... अब जरूरत हैं ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जो बेवजह समाज में बंटवारा पैदा कर रहे हो....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static