LU में बैन हुआ धरना प्रदर्शन, छात्र बोले- हम करेंगे पुरजोर विरोध

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 05:03 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासन ने धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि माहौल को बहतर बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। वहीं इस फैसले से छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उधर, छात्रों का कहना है कि अघोषित इमरजेंसी जैसी बात है और हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

प्रशासन फैसले के मुताबिक अब सिर्फ गेट नंबर एक, चार और पांच से ही प्रवेश किया जा सकेगा। बाकी के गेट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को समन्वय समिति का समन्वयक बनाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में अब बिना पास के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। छात्रों के लिए आईकार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बिना आईकार्ड उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

वहीं अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सुझाव मांगे हैं कि आखिर विश्वविद्यालय परिसर में गुंडागर्दी को कैसे रोका जाए। इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 जुलाई को होगी।

Tamanna Bhardwaj