प्रदर्शनकारी महिलाओं पर लगा लकड़ियां चोरी करने का आरोप, दुकानदार परेशान

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 12:31 PM (IST)

अलीगढ़ः सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर थाना क्वार्सी इलाके के बाईपास रोड जीवनगढ़ की पुलिया पर 23 फरवरी को ऊपरकोट पर हुए बवाल के बाद से लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। हैरत की बात ये है कि प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पास के एक दुकानदार ने  पड़ोस में लकड़ी की टाल से लकड़ी चोरी का आरोप लगाया है। बीच रोड पर महिलाओं के धरने से दुकानदारों ने आपत्ति जताई है।

लोग महिलाओं के धरने को कहीं और शिफ्ट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। धरने के छठे दिन यहां मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आलाधिकारी भी मौजूद हैं। जिला प्रशासन ने कई बार प्रयास किया, लेकिन महिलाएं हटने को तैयार नहीं है। लेकिन आज स्थानीय व्यापारियों ने एक पहल करते हुए महिलाओं को हटाने का प्रयास करते हुए आगे कदम बढ़ाए हैं।

व्यापारियों का कहना है कि रोड को जाम कर प्रदर्शन करने से स्थानीय व्यापारियों का व्यापार ठप होता जा रहा है। आज धरने को 6 दिन बीत चुके हैं। वहीं आरोपी यह भी लगाया कि धरने में शामिल होने आ रही कुछ महिलाओं द्वारा धरना स्थल के पास स्थित एक लकड़ी की टाल से लकड़ियां रात में चोरी कर ले जाती हैं। 

Tamanna Bhardwaj