रेलवे प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ जताएंगे विरोध, भूखे रहकर 3 दिन ट्रेनें दौड़ाएंगे लोको पायलट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 12:50 PM (IST)

सहारनपुर: सहारनपुर सहित देशभर के लोको पायलट, असिस्टैंट लोको पायलट और गार्ड 17 से 19 जुलाई तक भूखे पेट रहकर यात्री व मालगाड़ी ट्रेन को चलाएंगे। सहारनपुर से करीब 400 लोको पायलट, असिस्टैंट लोको पायलट और गार्ड इस हड़ताल में शामिल होंगे। इसके लिए ऑल इंडिया लोको पायलट रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड को नोटिस दे दिया है। एसो के केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि मांगें पूरी न होने के कारण ही लोको पायलट, असिस्टैंट लोको पायलट और गार्ड की तरफ से हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है।

दुर्घटना होने का डर
भूखे रहकर लोको पायलट, असिस्टैंट लोको पायलट और गार्ड द्वारा काम करने से कोई भी दुर्घटना घट सकती है, क्योंकि भूखे व्यक्ति को कभी भी अचानक चक्कर आ सकते हैं और वह बेहोश हो सकता है। ऐसे में कोई दुर्घटना घटने पर इसकी जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड की होगी।

भूख हड़ताल पर एक नजर
- 17 जुलाई सुबह 9 बजे से 19 जुलाई सुबह 9 बजे चलेगी भूख हड़ताल
- रनिंग भत्ते को आरएसी 1980 के फार्मूले से जल्द निर्धारण किया जाए
- आरबीई 13/2018 के विसंगत आदेश में व्याप्त लोको रनिंग स्टाफ पैंशनर्स के लिए पैंशन में असमानता को सही किया जाए।

Anil Kapoor