कुंभ 2019: यात्रियों की सुविधा के लिए की जा रही मोबाइल-लैपटॉप चार्ज की व्यवस्था

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:36 AM (IST)

इलाहाबादः अगले वर्ष प्रयाग में लगने जा रहे कुंभ मेले को सुविधाओं के लिहाज से बेहतरीन बनाने की तैयारी जारी है। देश-विदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्ज की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं कुंभ में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सभी 20 सेक्टरों में विशेष सुविधायुक्त पंडाल बनाए जाएंगे।

कुंभ मेले के अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को इस बार किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। इस बार यहां आने वाले यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। लोग मोबाइल डिस्चार्ज होने या इंटरनेट की समस्या से यहां नहीं जूझेंगे। 

उन्होंने बताया कि यात्रियों के ठहरने के लिए सभी 20 सेक्टरों में विशेष सुविधायुक्त पंडाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक पंडालों में लगभग दो हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। पंडालों में विशेष शौचालय के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

Deepika Rajput