पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर तय करने वाली लड़की को सपा ने दिए एक लाख रूपये

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:38 PM (IST)

लखनऊ, 26 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने लॉकडाउन के दौरान अपने घायल पिता को साइकिल पर बैठा कर दिल्ली से दरभंगा तक ले जाने वाली एक किशोरी को मंगलवार को एक लाख रुपये की सहायता दी।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सपा ने 15 वर्षीय ज्योति कुमार की मां फूलो देवी के बैंक खाते में मंगलवार को एक लाख रुपए भेजे हैं।
उन्होंने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गत 21 मई को ज्योति के जज्बे को सलाम करते हुए उसे यह सहायता देने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि साइकिल सपा का चुनाव निशान है।
ज्योति की अपने पिता के साथ साइकिल पर दिल्ली से दरभंगा तक जाने की यह यात्रा पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चा का विषय बनी थी।
ज्योति हाल में दिल्ली से अपने पिता को साइकिल पर बैठा कर सात दिनों के दौरान लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के दरभंगा अपने घर पहुंची थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static