उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 06:26 PM (IST)

लखनऊ, 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के और दो मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 35 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शामली और नोएडा से एक-एक नए मामले का पता चला है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

उन्होंने कहा, "अभी तक प्रदेश में 35 लोग संक्रमित है, जिसमे 11 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है।"
उन्होंने बताया कि 35 में से जो 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उनमें से सात आगरा के, दो गाजियाबाद के और एक-एक लखनऊ एवं नोएडा के हैं। शेष लोगों की स्थिति स्थिर है।

अस्पतालों में किए गए इंतजामों की चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि इस समय 2,800 आइसोलेशन बेड हैं जिन्हें जल्द ही बढ़ाकर 11 हजार से अधिक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम समय पर निजी अस्पतालों की मदद ले सकते हैं।

प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच फिलहाल छह जगहों पर हो रही है। केजीएमयू, बीएचयू, एसजीपीजीआई, मेरठ मेडिकल कॉलेज, कमांड लखनऊ में जांच चल रही है। गोरखपुर और सैफई में जल्द ही जांच केंद्र शुरू हो जायेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency