उप्र में दूसरे राज्यों से आए एक लाख से ज्यादा लोगों की निगरानी के निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 07:22 PM (IST)

लखनऊ, 28 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 3 दिनों में दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे करीब एक लाख लोगों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों के दौरान एक लाख लोग दूसरे राज्यों से आए हैं। उनके नाम, पते और फोन नंबर की सूची संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है और इन सभी को निगरानी में रखा जाएगा।
योगी ने इन लोगों को पृथक रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है। इनमें उनके भोजन तथा रोजमर्रा की जरूरतों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बंद के दौरान कोई भूखा न रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को और मजबूत करने के निर्देश दिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static