सेवाएं जारी रखें निजी अस्पताल, नहीं तो होगी कार्रवाई : सरकार

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:43 PM (IST)

लखनऊ, 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को अपनी सेवाएं जारी रखने का निर्देश देते हुए इसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

राज्य के मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेश में कहा कि कुछ दिनों से यह शिकायत मिल रही है कि कुछ निजी चिकित्सालयों को या तो बंद कर दिया गया है या उनके द्वारा ज्यादातर मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी निजी अस्पतालों को खोलने की व्यवस्था की जाए और उनके प्रबंधकों को निर्देश दिया जाए कि वह चिकित्सा एवं उपचार के लिए इस्तेमाल में आने वाले उपकरणों को चालू रखें, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक निश्चित अवधि के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करें और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखें।

मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें यह बताया जाए कि सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए भी मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई अस्पताल बातचीत के बाद भी इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

तिवारी ने कहा कि चिकित्सालय में समुचित चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का सहयोग भी लिया जाए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency