गौतमबुधनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों को फटकार लगाई

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 10:44 PM (IST)

नोएडा, 30 मार्च (भाषा) जनपद गौतमबुधनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को स्थानीय अफसरों पर जमकर बरसे।

मुख्यमंत्री ने गौतमबुधनगर विश्वविद्यालय में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नोएडा ग्रेटर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों तथा उत्तर प्रदेश शासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी बीएन सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव को जमकर फटकारा।

मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘आप लोगों की लापरवाही से यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढा है।’’
उन्होंने कहा कि 2 माह पहले जब चेतावनी दे दी गई थी, तो कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की।

मुख्यमंत्री ने सीजफायर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने पर भी अफसरों को फटकार लगायी। यहां तक कि बैठक में जब अधिकारियों ने जवाब देना चाहो तो योगी ने कहा, ‘‘बकवास बंद करो, आप लोग कोई काम नहीं करते हो। काम करने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाते हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। यहां के अधिकारी काम कम करते हैं, शोर ज्यादा मचाते हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency