कोरोना वायरस: गौतम बुद्धनगर प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:24 PM (IST)

नोएडा, चार अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शनिवार को यहां एक अत्याधुनिक एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक अत्याधुनिक एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। उक्त नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 18004 190 2211 पर जनपद गौतम बुध नगर का कोई भी व्यक्ति फोन करके कोरोना वायरस से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करा सकता है।
उन्होंने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एचसीएल कंपनी में स्थापित हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency