विधान परिषद की 11 शिक्षक और स्नातक सीटों का चुनाव टला

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:55 PM (IST)

लखनऊ, चार अप्रैल (भाषा) कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की 11 सीटों के लिए चुनाव भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को यहां बताया कि विधान परिषद के 5 खंड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल आगामी 6 मई को समाप्त हो रहा है, लिहाजा इन सीटों के लिए चुनाव होना है।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों को पूरा करने के लिए कम से कम 4 सप्ताह का समय चाहिए, मगर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू 3 सप्ताह के लॉकडाउन की वजह से केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने इन्हें स्थगित करते हुए परिस्थितियों की समीक्षा के बाद यह चुनाव कराने को कहा है।
गौरतलब है कि राज्य विधान परिषद की खंड स्नातक और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 11 सीटों के लिए चुनाव का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency