कोविड-19: मुजफ्फरनगर के 21 होटलों में बनाया जाएगा पृथक वार्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 05:41 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, चार अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिले के 21 से अधिक होटलों को अधिकार में लेकर पृथक वार्ड बनाने को कहा है। इन वार्डों का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।
  
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने कहा कि होटल का इस्तेमाल पृथक वार्ड के रूप में किया जाएगा साथ ही यहां डॉक्टर और पैरा चिकित्सीय कर्मी तैनात किए जाएंगे।

पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आइसोलेशन वार्ड और डॉक्टरों के रूप में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन होटलों में पृथक वार्डों में रहने वाले लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency