कोरोना वायरस: वाराणसी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को सील किया गया

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 05:46 PM (IST)

वाराणसी, छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर, लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद इन क्षेत्रों को ‘रेड जोन’ में बदलकर 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इन चारों क्षेत्रों में पूर्व से ही लॉकडाउन लागू है और अब इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सील किए गए इन क्षेत्रों को ‘रेड जोन’ बनाकर पूरे मोहल्ले में बैरिकेड लगाकर पूरी तरह सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि वहां पर लोगों का घरों से निकलना बंद है। इन क्षेत्रों में बाहर से भी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोक किया गया है। आधा घंटा सुबह और शाम ढील दी जा रही है। ताकि लोग अपनी रोजमर्रा का सामान आवश्यकता के अनुसार ले सकें।
उन्होंने बताया कि सब्जियां, आवश्यक वस्तुएं एवं दूध आदि के ठेले इन क्षेत्र में लगे बैरियर तक जाते हैं। अपने-अपने घरों से लोग एक-एक कर आकर सामान खरीदते हैं और पुनः अपने घरों में चले जाते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency