कोरोना वायरस : भाकियू प्रमुख सहित 400 से अधिक लोग घर में पृथक रखे गए

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 09:48 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, नौ अप्रैल (भाषा) भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत सहित 400 से अधिक लोगों को यहां उनके क्षेत्र की एक महिला के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद घरों में पृथक रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि नोएडा में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के साथ टिकैत सहित 400 से अधिक लोग मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद हुए रस्म-पगड़ी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

उन्होंने बताया कि महिला के परिवार के 10 लोगों को जिले के एक पृथकवास केंद्र भेज दिया गया है, जबकि सावधानी के तौर पर टिकैत सहित 400 से अधिक लोगों को उनके घरों में पृथक रखा गया है।

चोपड़ा ने बताया कि अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर के संबंधित गांव को सील कर दिया है।

इस बीच, पुरकाजी कस्बे के एक क्षेत्र को तब सील कर दिया गया जब वहां तबलीगी जमात के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।

लोगों से घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।

पुलिस ने जिले में लॉकडाउन का पालन न करने पर 2,117 लोगों के खिलाफ 435 मामले दर्ज किए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency