उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला, संक्रमितों की संख्या 23

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 11:24 AM (IST)

मुजफ्फरनगर, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 तक पहुंच गई है।

शामली एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस मुक्त क्षेत्र बन गया था जिसके बाद उसे ऑरेंज जोन घोषित किया गया क्योंकि यहां संक्रमित सभी 18 लोग स्वस्थ हो गए थे। बाद में जिले में ताजा मामले सामने आए।

शामली जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने कहा कि पेशे से व्यापारी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। वह रोजाना सब्जियां खरीदने दिल्ली जाता था। सोमवार को व्यक्ति के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिले के झींझाना कस्बे के एक अस्पताल में सभी पांच मरीजों का इलाज चल रहा है।
इससे पहले जिले में सब्जी बाजार के दो बिचौलिए और उनके परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency