नोएडा के जिला अस्पताल के पृथक-वास केंद्र की चतुर्थ श्रेणी महिलाओं ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 05:38 PM (IST)

नोएडा, 17 मई (भाषा) पश्चिम उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के पृथक-वास में काम करने वाली चतुर्थ श्रेणी महिलाओं ने सैलरी को लेकर रविवार को 18वीं मंजिल पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित विक्रम सिंह को सौंपी गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि नोएडा के जिला अस्पताल के पृथक-वास में काम करने वाली महिलाओं ने रविवार को अपनी सैलरी को लेकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित विक्रम को इसकी जांच का निर्देश दिया ।

उन्होंने बताया कि सभी संबंधित कर्मचारियों का अनुमन्य वेतन दिलाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कुछ महिलाएं अपने वेतन की मांग को लेकर अस्पताल की 18 वीं मंजिल स्थित छत पर चढ़कर प्रदर्शन कर रही थी, जिन्हें सकुशल छत से नीचे उतार लिया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency