श्रमिकों को ट्रेनों से घर भेजने में मदद करे कांग्रेस : मायावती

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 02:07 PM (IST)

लखनऊ, 20 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को श्रमिकों का टिकट लेकर ट्रेनों से इन्हें इनके घर भेजने में मदद करनी चाहिये। यह ज्यादा उचित और सही होगा।

बुधवार को उन्होंने बस मामले पर चार ट्वीट किए।
पहले ट्वीट में मायावती ने कहा, ''''पिछले कई दिन से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये पार्टियाँ आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी से ध्यान हटा रही हैं?''''
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ''''यदि ऐसा नहीं है तो बसपा का कहना है कि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अड़ने की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिये, यह ज्यादा उचित व सही होगा।'''' मायावती ने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बसपा के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में ना पड़कर पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है अर्थात भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है।'''' बसपा नेता ने अपने चौथे ट्वीट में कहा, ''''साथ ही, बसपा की कांग्रेस पार्टी को यह भी सलाह है कि यदि उसे श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही उनकी घर वापसी में मदद करनी है अर्थात ट्रेनों से नहीं करनी है तो फिर इनको अपनी ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगा देनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency