गौतम बुद्ध नगर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर आठ वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 10:41 PM (IST)

नोएडा, 20 मई (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में आठ वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते जनपद में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है। बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आठ वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस 120 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है। आज 1718 चार पहिया वाहनों के की जांच की गई, जिनमें 488 वाहनों चालान काटा गया तथा छह वाहन जब्त किए गए।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3392 दुपहिया वाहनों की जांच की गई, जिनमें 1764 वाहनों का चालान काटा गया तथा 25 वाहन जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि 173 तीन पहिया वाहनों को चेक किया गयाकी जांच की गई, जिसमें 29 वाहनों का चालान काटा गया तथा 24 वाहन जब्त किए गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency