गौतम बुद्ध नगर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 63 हुई

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:09 AM (IST)

नोएडा, 21 मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में निरुद्ध क्षेत्रों (कन्टेंनमेंट जोन) की संख्या बढ़कर अब 63 हो गई है।

निरुद्ध क्षेत्रों को श्रेणी-एक तथा श्रेणी-दो में बांटा गया है। श्रेणी-एक में वे क्षेत्र आते हैं, जहां कोरोना वायरस का एक मरीज मिला हो और श्रेणी- दो में वे क्षेत्र आते हैं, जहां एक से ज्यादा मरीज मिले हों।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या अब 39 से बढ़कर 63 हो गई है।
उन्होंने बताया कि जहां संक्रमण का एक मामला सामने आया है, उसके आस-पास के ढाई सौ मीटर के क्षेत्र को सील करके उसे निरुद्ध क्षेत्र श्रेणी-एक में रखा गया है। एक से अधिक मामलों वाले क्षेत्र के आस-पास के 500 मीटर के क्षेत्र को सील किया गया है और उसे निरुद्ध क्षेत्र श्रेणी-दो में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि निरुद्ध क्षेत्रों में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल को लागू करते हुए वहां के लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) करने का काम किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency