मुजफ्फरनगर में संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े में 53 वर्षीय व्यक्ति को बेटे ने मार डाला

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 08:00 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को संपत्ति के विवाद को लेकर तीखी बहस के बाद 53 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के कसोली गांव में अपने घर पर संपत्ति विवाद को लेकर हुई लड़ाई में सुखबीर सैनी (53) के सिर पर उसके बेटे अर्जुन (23) ने लोहे की छड़ से वार कर दिया, जिससे सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।
चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह के अनुसार, एक पुलिस दल को इलाके में भेजा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसएचओ ने कहा कि अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
पड़ोसी जिले शामली में हुई एक ऐसी ही घटना में, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लंक गाँव में बृहस्पतिवार को संपत्ति विवाद को लेकर 55 वर्षीय वेदपाल की उसके भतीजे मोनू ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

एसएचओ प्रेमवीर राणा ने बताया कि मोनू और उसके दोस्त सागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static