जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले आये

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 07:35 PM (IST)

नोएडा, 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में मंगलवार को एक स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि उसके नौ मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, उनमें एक नोएडा के सेक्टर 53के गिझौड़ गांव के 38 वर्षीय एक व्यक्ति तथा सलारपुर गांव की 39 वर्षीय एक महिला तथा जिम्स अस्पताल की 20 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में अब कोविड-19 के मामले 362 हो गये हैं। फिलहाल 113 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को नौ मरीज मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर बाहर आये, इस तरह 244 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब 79 निरुद्ध क्षेत्र हो गए हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency