टिड्डी दल को चलते नियंत्रण कक्ष स्थापित करें अधिकारी: कृषि मंत्री

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:12 PM (IST)

लखनऊ, 28 मई :भाषा: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे टिड्डी दलों से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने और संबंधित कदम उठाने के लिए नियंत्रण कक्षों की स्थापना करें।

टिड्डी दल के प्रकोप की आशंका के मद्देनजर शाही विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में नियंत्रण उपायों की समीक्षा कर रहे थे।

शाही ने कहा कि टिड्डी दल से संबंधित जानकारी किसानों और जन सामान्य को उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

सरकारी बयान में कहा गया कि कृषि मंत्री ने टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से किसानों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जनपद अधिकारियों को निर्देश दिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency