मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के दो मरीजों के परिवारों के 14 सदस्य संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:25 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, दो जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में कोविड-19 के दो मरीजों के परिवारों के 14 सदस्यों के भी संक्रमित पाये जाने के साथ ही जिले में इस महामारी के मामले बढ़कर 93 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, 17 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 45 मरीज स्वस्थ हो चुके है। फिलहाल 48 मरीजों का उपचार जारी है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को 144 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली और ये 14 मरीज उन्हीं में से हैं।

इन नये मरीजों में 11 उस कोविड-19 महिला मरीज के परिवार के सदस्य हैं जिसकी 27 मई को मौत हेा गयी थी। तीन अन्य एक अन्य महिला मरीज के रिश्तेदार हैं। इस महिला मरीज का इलाज चल रहा है। उसके तीन रिश्तेदार में पति और दो बच्चे हैं। ये सभी 14 लोग पृथक-वास केंद्र में थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency