गौतम बुद्ध नगर में 1,236 वाहनों का चालान काटा गया

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:17 PM (IST)

नोएडा, दो जुलाई (भाषा) कोविड-19 के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में जारी धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार मामले दर्ज किए और 1,236 वाहनों का चालान काटा गया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर चार मामले दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि 2,185 वाहनों को पुलिस ने चेक किया। 1,236 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि तीन वाहनों को सीज किया गया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में 1,89,400 रुपये वसूले हैं। लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency