मंडी शुल्क के विरोध में मुजफ्फरनगर के गुड़ मंडी व्यापारी 4 दिन की हड़ताल पर

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 06:28 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, नौ जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी मुजफ्फरनगर के गुड़ व्यापारी मंडी शुल्क हटाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार से चार दिन की हड़ताल पर चले गए।

व्यापारियों के संगठन अखिल भारतीय उद्योग और व्यापार मंडल के राज्य सचिव संजय मित्तल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बृहस्पतिवार से शुरू हुई हड़ताल 12 जुलाई तक चलेगी। इससे गुड़ मंडी में कामकाज प्रभावित रहेगा।

उन्होंने कहा कि गुड़ के अलावा अन्य कृषि जिंसों में कारोबार करने वाले व्यापारी भी यहां प्रभावित हैं। राज्य में व्यापारी मंडी शुल्क हटाने की मांग कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency