आगरा में कोविड-19 के 17 नए मामले, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 07:04 PM (IST)

आगरा, नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1341 हो गई जबकि एक और मरीज की मौत होने के साथ ही महामारी की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा यहां बढ़कर 91 हो गया।


जिलाधिकारी पी एन सिंह ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि नए मामलों में 24 वर्षीय एक महिला और उसकी चार दिन की बच्ची भी संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान चार मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 1091 मरीजों को उपचार के बाद अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि 159 मरीजों का अभी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency