मुजफ्फरनगर में प्रदूषकों को नाले में डालने के मामले में डिस्टिलरी सील

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 03:58 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने प्रदूषकों को कथित तौर पर एक नाले में डालने के आरोप में एक डिस्टिलरी (शराब कारखाने) को सील कर दिया है।

इस नाले का पानी काली नदी में जाता था।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट इंद्रकांत दिवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य प्रदूषण बोर्ड ने बृहस्पतिवार शाम डिस्टिलरी सील कर दी।

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को एक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मनसूरपुर में ‘श्री शादी लाल’ डिस्टिलरी प्रदूषकों को नाले में डाल रही है
उन्होंने बताया कि यूपीपीएसबी ने इस समस्या का निदान करने तक डिस्टिलरी पर 30,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना भी लगाया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency