उप्र में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 03:57 PM (IST)

लखनऊ, चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 बीमारी के कारण 41 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। मृतकों में सबसे ज्यादा आठ लोग कानपुर नगर के थे।

इसके अलावा लखनऊ और गोरखपुर में चार-चार, प्रयागराज मुरादाबाद, सहारनपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, रामपुर और इटावा में दो-दो तथा वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, चंदौली, महाराजगंज, मैनपुरी, गोंडा, लखीमपुर खीरी और अंबेडकर नगर में एक एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 1817 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 2983 नए मामले सामने आए हैं। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 611 नए मरीजों का पता लगा है। इसके अलावा कानपुर नगर में 259, प्रयागराज में 130, जौनपुर में 112 और वाराणसी में 109 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक 57,271 संक्रमित लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 41,222 है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency