आगरा में कोरोना वायरस से 34 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 07:09 PM (IST)

आगरा, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में 34 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,605 हो गई है।

वहीं इस अवधि में 36 कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक जिले में 1,667 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 297 संक्रमित उपचाराधीन है। आगरा में कोविड-19 की वजह से 101 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी पीएन सिंह ने की।

नये मामलों में आयुक्त अनिल कुमार की बहन और 15वीं पीएसी बटालियन का जवान शामिल है। इससे पहले कुमार के माता-पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
जिलाधिकारी के मुताबिक अबतक आगरा में 64,469 नमूनों की जांच की गई है। जिले में लोगों के ठीक होने की दर 80.73 प्रतिशत है जबकि इस समय 121 निषिद्ध क्षेत्र है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency