उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हुयी बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 03:20 PM (IST)

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हुयी।

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश इटावा में हुयी। भाटपुरवाघाट—सीतापुर में सात सात सेंटीमीटर, मैनपुरी, आगरा, इगलास—अलीगढ में पांच पांच सेंटीमीटर तथा शिकोहाबाद, देवबंद और सिधौली—सीतापुर में चार चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है ।


विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार को सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान मेरठ का रहा ।


इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के बारे में अनुमान व्यक्त किया है कि बुधवार को राज्य में अधिकतर जगहों पर पानी बरसेगा । कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने का भी अनुमान है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency