चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बाहर एटीएम में आग लगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 04:11 PM (IST)

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक एटीएम में आग लग गयी जिससे मशीन को नुकसान पहुंचा। लेकिन किसी यात्री को कोई नुकसान नही हुआ ।
जीआरपी :राजकीय रेलवे पुलिस: के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने ''भाषा'' को बताया कि मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास लगी एटीएम मशीन में अचानक आग लग गयी । इस पर तुरंत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया ।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शार्ट सर्किट से आग लगने का मामला नजर आता है लेकिन मामले की जांच की जा रही है ।
जब उनसे पूछा गया कि क्या आग से एटीएम के अंदर रखे रूपये भी जल गये, इस पर एसपी यादव ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency