मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 38 नए मरीज, तीन और लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 09:59 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 38 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़ कर 346 हो गई। वहीं, तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण की वजह से मरनेवालों में भाजपा के एक स्थानीय नेता की पत्नी भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा के अनुसार नए संक्रमित मरीजों में बैंक का एक कर्मचारी और जिला अस्पताल का एक कर्मचारी भी शामिल है।

मुजफ्फरनगर की जिला अधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने बताया कि बृहस्पतिवार को 25 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 1,040 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency