ध्वनिमत से पारित कराए गए 27 विधेयक : कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 08:13 PM (IST)

लखनऊ, 22 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही शनिवार को विपक्ष के शोरगुल के बीच 27 विधेयक ध्वनि मत से पारित कराए जाने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
उच्च सदन की कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे सभापति रमेश यादव के सभापतित्व में शुरू हुई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्रश्नकाल नहीं हुआ।
विधानसभा द्वारा पूर्व में पारित 27 विधेयकों को सदन के पटल पर रखा गया, जिन्हें विचार के प्रस्तावों के बाद भारी शोरगुल के बीच ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
उसके बाद सदन के नेता और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के प्रस्ताव पर सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई।
पारित होने वाले विधेयकों में उ0प्र0 लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक, उ0प्र0 मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबन्ध) संशोधन विधेयक, मूल्य सवंर्धित कर (संशोधन) विधेयक, कारागार (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, विशेष सुरक्षा बल विधेयक, गो-वध निवारण (संशोधन) विधेयक एवं उ0प्र0 स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) विधेयक प्रमुख हैं।
इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति रमेश यादव ने विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही, पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और पारस नाथ यादव और पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन पर शोकोद्गार व्यक्त किये। सभी मृत आत्माओं की शान्ति के लिये सदन में दो मिनट का मौन धारण किया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static