कोविड-19 से 73 और लोगों की मौत : संक्रमण के 5,124 नए मामले

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 09:58 PM (IST)

लखनऊ, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 73 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5,124 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से 73 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,059 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 18 मरीजों की मौत कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 12, गोरखपुर में सात, प्रयागराज में चार, वाराणसी और सिद्धार्थ नगर में तीन-तीन, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी और रायबरेली में दो-दो तथा बांदा, कौशांबी, फर्रुखाबाद, मऊ, बिजनौर, प्रतापगढ़, सीतापुर, संत कबीर नगर, पीलीभीत, गोंडा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी तथा सहारनपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में इस महामारी से सबसे ज्यादा 385 लोगों की मौत कानपुर में हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में 303, वाराणसी में 150, प्रयागराज में 134, मेरठ में 128, गोरखपुर में 112 और आगरा तथा बरेली में 106-106 मरीजों की मौत हुई है।
इस अवधि में राज्य में कोविड-19 के 5,124 नए मरीजों का भी पता लगा है। इनमें सबसे ज्यादा 500 मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 320, कानपुर नगर में 286, गोरखपुर में 202, अयोध्या में 146 और मुरादाबाद में 140 नए मरीजों का पता लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 4,647 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में इस वक्त 49,575 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 73.33 है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में एक लाख 21 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 45 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency