पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 11:13 PM (IST)

लखनऊ, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कोरोना के मरीज कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है।

लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने मंगलवार को ''भाषा'' को बताया कि 88 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है।

उन्होंने बताया कि सिंह लोगों से बात कर रहे हैं और उनके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर भी संतोषजनक है। सोमवार को उनका क्रिएटिनिन सीरम कुछ बढ़ा हुआ था लेकिन आज वह भी काफी कम हो गया है।

इसके पूर्व, एसजीपीजीआई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। उन्हें बुखार नहीं है और उनका रक्तचाप भी सामान्य है।

बयान के अनुसार सिंह को निजी कक्ष में रखा गया है और कई अन्य बीमारियां होने की वजह से डॉक्टरों की सघन निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

भाजपा के वयोवृद्ध नेता कल्याण सिंह को सोमवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। हल्का बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उनकी कोविड-19 जांच कराई गई थी जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static