अमेठी में मुठभेड़ : दो पुलिसकर्मी घायल, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 05:51 PM (IST)

अमेठी (उप्र)26 सितंबर (भाषा) जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशो एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ मे गोली लगने से दो उप निरीक्षक घायल हो गये हैं, जबकि दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शनिवार को बताया कि वाहन जांच दौरान यह घटना कोटवा रोड बाड़ी मोड़ के पास शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे हुई। अपराधियों को पकड़ने के दौरान हुई मुठभेड़ मे प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव के कन्धे के नीचे गोली लग गयी है जब कि प्रभारी निरीक्षक शिवरतगंज के बायें पैर के घुटने के पास गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के बायें पैरों में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुनील दीक्षित व अल्ताफ के तौर पर हुई है।

सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में प्रतापगढ़ जिले में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत वांछित 25 हजार का इनामी व थाना मोहनगंज के कुख्यात अपराधी सुनील दीक्षित तथा अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया गया इनके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल दो खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील दीक्षित के खिलाफ विभिन्न थानो में 19 तथा अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static