हाथरस दुष्कर्म : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को दी श्रद्धांजलि, दोषियों को फांसी देने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 11:00 PM (IST)

मेरठ,29 सितम्बर (भाषा)। कांग्रेस मानवाधिकार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित लड़की को श्रद्धांजलि व न्याय दिलाने के लिये मेरठ में कचहरी स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के पास मोमबत्ती जलाई और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के कार्यकर्ताओं ने लगातार दुष्कर्म की घटनाओं के बढ़ने पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की ।
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित लड़की ने मंगलवार तड़के तीन बजे दम तोड़ दिया। 14 सितंबर को दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद लड़की की जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी, ऐसे में इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को फांसी होनी चाहिए।
कांग्रेस ने नेता ने कहा कि सत्ता पर काबिज लोगों से सत्ता संभल नहीं रही। आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। सबसे अधिक दुख तो इस बात का होता है कि पीड़ित परिवार की थाने में रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की जाती है। ऐसे सत्ताधारियों को तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency