गौतमबुद्ध नगर जिले में गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 11:11 PM (IST)

नोएडा, 29 सितंबर (भाषा) गौरतबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम को एक मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को थाना फेस-2 पुलिस दादरी रोड सीएनजी पंप के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो, दोनों रुकने के बजाय वहां से भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को का पीछा करके उन्हें घेर लिया। पुलिस से अपने आप से घिरा देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फहीमुद्दीन, निवासी जनपद बुलंदशहर के पैर में लगी है। इसका एक साथी सोनू मौके से भाग गया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बदमाश के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि यह बदमाश गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static