गिद्ध संरक्षण केन्द्र पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम बनेगा : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:59 PM (IST)

लखनऊ, सात अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है और गिद्ध संरक्षण केन्द्र पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम बनेगा तथा प्रकृति के संरक्षण व क्षेत्र में ‘ईको टूरिज्म’ की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

सरकारी बयान के मुताबिक आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर ‘वन्य प्राणि सप्ताह-2020’ के समापन अवसर पर जटायु (गिद्ध) संरक्षण केन्द्र, महराजगंज का डिजिटल रूप से शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर गिद्धों के संरक्षण शोध पुस्तक का विमोचन, वन्यजीवों के स्वच्छन्द विचरण के लिए आवश्यक कॉरिडोर और पीलीभीत बाघ अभयारण्य संबंधी पुस्तक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गिद्ध संरक्षण केन्द्र पर्यावरण की शुद्धि का माध्यम बनेगा तथा प्रकृति के संरक्षण व क्षेत्र में ‘ईको टूरिज्म’ की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Edited By

PTI News Agency